Friday, January 30, 2009


गाँधी
जी आज भी जिन्दा है , शायद भारतीय नोट पर, क्योंकि एक बात सच है हमारे देश के सारे लोग गाँधी जी को मानते है पर गाँधी जी की नही मानते !
दरअसल आज अगर गाँधी जिन्दा होते तो एक बार फिर मर जाते शायद अब हिंदुस्तान में हजारों नाथूराम गोडसे घूम रहे है जो गाँधी जी को रोज मारते है, हम भारतीय भी बड़े अजीब किस्म के प्राणी है , वैसे तो गाँधी वादी विचार को हर रोज ताक़ पर रख देते है लेकिन जब पैसे कमाने की बारी आती है तो झट से गाँधी नाम के ब्रांड को बाज़ार में उतार देते है क्यो ?

1 comment:

Unknown said...

अश्वनी भाई , ऐसा नहीं कि गांधी जी आज नहीं पर हां उनके नाम लेकर लोग अपना अपना जुगाड सही कर रहें हैं । गांधी हमेशा हैं और रहेंगें । कितने भी दुनिया गर्त में क्यों न चली जाये।

इस भीड़ मे आजकल कौन सुनता है !

Website templates

Powered By Blogger