आजकल एक रावण का बहुत शोर मच रहा है भारत में ! जी क्या आप नही समझे वैसे है तो वो इन्सान पर उसमे इंसानियत बची कहाँ है ! मुझे लगता है आप अभी तक नही समझे वैसे गलती आपकी नही है , मेरी है , क्योकि हम सभी जानते की भारतवर्ष में बहुत सारे रावण है !
दरअसल मैं बात कर रहा हूँ...... रा ....राज ठाकरे की !
आजकल महाराष्ट्र पर उसी का ही तो राज चलता है ! अरे भाई किसको मुंबई में रहना है किसको जाना है किसको क्या भाषा बोलनी है ये सब वही तो बताते है अरे उनका बस चले तो वो महाराष्ट्र (मुंबई) में घुसने के लिए वीजा प्रक्रिया शुरू कर दे ! मुंबई में जाने से पहले महाराष्ट्र दूतावास से इजाजत लेना पड़े ! घंटो लाइन में खड़े होकर उसके साक्षात्कार प्रक्रिया (इंटरव्यू प्रोसेस) से गुजर कर वीजा मिले ! मुश्किल तो तब आएँगी जब आप काम की तलाश में महाराष्ट्र जा रहे है , फिर तो आप भूल जाइये क्यूंकि हो सकता है राज ठाकरे आउटसोर्सिंग पर बैन लगा दे या लगा रखा हो !
हो तो यहाँ तक भी सकता है की आपको अपने साथ एक दुभाषिये को भी लेकर जाना पड़े क्योकि अगर मराठी भाषा बोली व पढ़ी व लिखी जाती हो तो आप सच मानिये मुसीबत में फंस जायेंगे !
शायद कुछ दिनों बाद बॉलीवुड को या तो अपनी फिल्मो की भाषा बदलनी पड़े या उन्हें कोई और राज्य देखना पड़े !
ये भी सम्भव है की मुंबई का नाम बदलकर मराठा नगरी या मराठापुरी कर दिया जाए !
या ये भी हो सकता है की भारत पाकिस्तान के बटवारें की तर्ज पर यहाँ भी बटवारा हो जाए और बड़ी संख्या में हिन्दी भाषी लोगो को बस ,रेल, प्लेन के द्वारा पलायन करना पड़े !
पर ये तो कल्पना मात्र पुरा भारतवर्ष शायद ही ऐसा चाहेगा ! लेकिन ऐसा न हो .. की इस लेख को पड़कर राज ठाकरे को आईडिया न मिल जाए और कही यह न सोचे की ऐसा करने में बुराई क्या है या मैंने तो ये पहले सोचा ही नही था !
लेकिन सच कहू दोस्तों उस दिन बहुत दुखी हुआ था जब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओ ने महाराष्ट्र के अन्दर हिन्दी भाषियो (यूपी,बिहार) के लोगो को सरेआम पीटना शुरू किया कितना दहशतगर्दी का वातावरण पैदा किया गया ! अपने आजाद देश में अपने ही लोगो के द्वारा पिटाई कितनी आत्मग्लानी से भर देती है ! इससे अच्छा तो गुलामी के दिनों में था ! कम से कम वो लोगो को फालतू परेशां तो नही करते थे !
3 comments:
आपकी मेधावी कल्पना से भयावह सोच स्पष्ट हुई । फिर रावण ने साधू भेष धारण कर धोखा भी दिया था ।
अफलातून जी से सहमत
आपको बधाई
अश्विनी भाई
thats pretty much well said...coz the work RAJ thakre is doing is just nothing else of politically screwing.
he is making his vote bank.
even i think these are the main terrorists of INDIA. terrorists coming from other countries are not making so harm or not hurting as much RAJ THAKRE is harming india. not only india although the whole indianism. coz he has forgot what is nation love?, what is insanity.
very well said ASHWINI. KEEP WRITING I M WITH U.
Post a Comment